Wednesday, April 13, 2011

हिन्दी है न, इसलिये.....


अब यह भाग्यशाली "शाली" कौन हैं, पता नहीं, लेकिन लगता है "शीला" को ही "शाली" लिख दिया  और  "सुपर" को "सपर" लिख दिया गया है. खबर का शीर्षक देखिये.  ऐसी छोटी-मोटी गलतियां तो हिन्दी में, हिन्दी के साथ, हिन्दी वालों के साथ हो ही जाती हैं.

12 comments:

  1. सही जा रहे हैं, हिन्दी अखबार भी।

    ReplyDelete
  2. भगवान इन्हें सद्बुद्धि दे।

    ReplyDelete
  3. मीडिया से लेकर फिल्‍मों तक हिन्‍दी की टांग तोडी जा रही है। समाचार चैनलों पर स्‍क्रॉल करते हिन्‍दी हेडलाइन्‍स पर गौर करें तो बहुत सी गलतियां मिल जायेंगी। वहीं टीवी सीरियल या हिन्‍दी फिल्‍मों में अगर कास्टिंग को देखें तो मौर्य को मौर्या, नीरज को निरज जैसी गलतियां आम हैं।

    ReplyDelete
  4. अच्छा हुआ जो श की जगह स नहीं लिखा
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  5. गलती से सही हिन्दी लिखने का पहला मामला प्रकाश में आया है :)

    ReplyDelete
  6. अरे एक ढूंढो हजार मिलती हैं यही दुर्भाग्य है हिंदी का.:(

    ReplyDelete
  7. इस पेज में हकीकत है या कलम का कमाल?
    जो भी हो, ठीक ही तो है।
    गलती या जानबूझ कर बढिया है।

    ReplyDelete
  8. और उसपे दावा की हम हिन्दी भाषी हैं ... जै हो ...

    ReplyDelete
  9. मजे हैं अखबारों के भी! :)

    ReplyDelete

मैंने अपनी बात कह दी, आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा है. अग्रिम धन्यवाद.