Friday, April 1, 2011

पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के भी तीन सौ रुपये.....

चौकी से पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतिलिपि लेने के लिये पांच चक्कर और तीन सौ रुपये. देश में किसी सुधार, किसी बदलाव, किसी क्रान्ति की गुंजाइश है ?

17 comments:

  1. गुंजाइश तो नहीं , लेकिन ह्रदय जब व्यथित होता है तो लोग क्रान्ति कि उम्मीद कर बैठते हैं और तत्पर भी रहते हैं

    ReplyDelete
  2. कोई मरे कोई जिये,
    सुथरा घोल बताशे पिये.

    ReplyDelete
  3. कुछ समय पहले एक न्यूज चैनल पर स्टिंग देखा था की पोस्मार्टम करने के लिए पैसे मांगे जा रहे थे नहीं तो वो कई दिनी तक उस बॉडी का पोस्मार्टम नहीं करते थे और परिजनों को परेशानी होती थी साथ ही बॉडी को ख़राब होने से बचने के लिए एक लेप लगाया जाता है उसे लगाने के लिए भी हजारो रुपये परिजनों से लिया जाता था |

    ReplyDelete
  4. कफ़न उतारने वाले केवल शमशानों में ही नहीं होते...

    ReplyDelete
  5. लानत है ऐसे कफनचोरों पर।

    ReplyDelete
  6. क्या कहें..... शर्म आती है यह सब जानकर .....कैसी क्रांति और कैसा बदलाव .......

    ReplyDelete
  7. हलवाई को मीठे की परवाह कम ही होती है.

    ReplyDelete
  8. यहाँ, बिने दिये एक साईन नही होते आपको तो फिर भी रिपोर्ट की कापी चाहिए थी।
    गुंजाईश तो है, जरूरत है बस लठ्ठ उठाने की।

    ReplyDelete
  9. @अंशुमाला जी-पत्रकारों को भी सब मालूम रहता है, स्टिंग आपरेशन अवश्य पहली बार हुआ है. ये पत्रकार रोज पोस्टमार्टम हाउस जाते हैं और ये सब देखते हैं. यही हाल चिकित्सा अधीक्षक और पुलिस-प्रशासनिक अफसरों का है.

    ReplyDelete
  10. सबसे महत्वपूर्ण आपकी टिप्पणी लगी , सबको सब पता है , बस जो इन पर कार्यवाही कर सकते हैं , सिर्फ उन्हें ही पता नहीं होता !

    ReplyDelete
  11. अफ़सोस कि सिर्फ पोस्ट-मोरटम करने वाले ही नहीं, अपितु पूरा देश ही कफ़न चोर है ! और कुछ नहीं होना क्योंकि एक-दो होते तो उन्हें सुधारते , १२५ करोड़ को कौन सुधारेगा ?

    ReplyDelete
  12. गुंजाईश हमें ही पैदा करनी होगी हमें ही इस बारे में प्रयास करना होगा.हम केवल सरकार से उम्मीद लगाकर नहीं रह सकते हमारे एकजुट होने का वक्त आ गया है.

    ReplyDelete
  13. यह तो रिपोर्ट लेने के है उससे पहले पोस्टमार्टम के समय भी तो रुपये देने पडते है ........ फ़ैशन के युग मे क्रान्ति की बात बेमानी लगती है

    ReplyDelete
  14. नव-संवत्सर और विश्व-कप दोनो की हार्दिक बधाई .

    ReplyDelete
  15. क्रांति के लिए इससे आदर्श स्थिति भला और क्या होगी!

    ReplyDelete

मैंने अपनी बात कह दी, आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा है. अग्रिम धन्यवाद.