जो मन में आया वह सब आपके सामने. सर पर मैला ढ़ोते लोगों को देखकर मन कराह उठता है. मुझे लगता है कि सहानुभूति के स्थान पर स्वानुभूति अपनाना बेहतर है. बढ़ती जनसंख्या, पर्यावरण का विनाश और पानी की बर्बादी बहुत तकलीफ देती है. दर्द उस समय और भी बढ़ जाता है जब कानून का पालन कराने वाले ही उसे तुड़वाते हैं.
Saturday, June 11, 2011
एक इस्लामी मुल्क में एक नौजवान की सरेआम हत्या
क्या इन्हें मानव कहा जा सकता है? यह किस धर्म को मानते हैं, कौन सी शिक्षा ग्रहण कर आये हुये लोग हैं जो एक नौजवान को सरेआम गोली दाग कर मौत के घाट उतार देते है ? इतना निर्मम , क्रूर और जघन्य आचरण!
मित्र , इस क्लिप से ये सीख लेने की जरूरत है कि अभी भी वक्त है ,संभल जाओ वर्ना भारत में भी ऐसे कांड होंगे और हमें ऐसी क्लिपें बनाने और देखने का दुर्भाग्य अपनों गाँवों , मोहल्लों और चौराहों पर आसानी से मिलेगा |
भारत मे भी यही कुछ हो रहा है मित्र बस्तर मे आदिवासी समाज सलवा जुड़ूम और नक्सलवाद के नाम पर ऐसे ही एक दूसरे के खूण का प्यासा हो गया है और इस खूनखराबे मे उम्र लिंग या संबंधो का भी लिहाज नही जो भी विरोधी खेमे का हाथ लगा उसकी मौत इससे भी बुरी तय है ।
लानत है!
ReplyDeleteजिसने यह क्लिप बनाकर इन दरिन्दों को एक्सपोज़ किया, अब उसकी जान खतरे में है।
वीभत्स .....
ReplyDeleteइतना निर्मम लानत है
ReplyDeleteदिल दहल गया ....
ReplyDeleteक्रूरता की पराकाष्टा!
ReplyDeleteमित्र , इस क्लिप से ये सीख लेने की जरूरत है कि अभी भी वक्त है ,संभल जाओ वर्ना भारत में भी ऐसे कांड होंगे और हमें ऐसी क्लिपें बनाने और देखने का दुर्भाग्य अपनों गाँवों , मोहल्लों और चौराहों पर आसानी से मिलेगा |
ReplyDeleteएशियाई मुल्कों की पुलिस कुछ ज्यादा हीं बर्बर हैं।
ReplyDeleteभारत मे भी यही कुछ हो रहा है मित्र बस्तर मे आदिवासी समाज सलवा जुड़ूम और नक्सलवाद के नाम पर ऐसे ही एक दूसरे के खूण का प्यासा हो गया है और इस खूनखराबे मे उम्र लिंग या संबंधो का भी लिहाज नही जो भी विरोधी खेमे का हाथ लगा उसकी मौत इससे भी बुरी तय है ।
ReplyDeleteसम्माननीय अरुणेश जी यही तो परेशानी है कि जज,जूरी,जल्लाद सब बन जाती है पुलिस.
ReplyDeletekya kahen lanat hai esi vyavastha ko ... nirmam
ReplyDeleteजघन्य अपराध।
ReplyDeleteइस्लामी मुल्कों में सरेआम पत्थर मार-मार कर मारने की परम्परा बहुत पुरानी है। अब यह भी देखना रह गया था।
ReplyDeleteवीडियो हृदयविराक. इंसान की जान की कीमत ये !
ReplyDeleteहृदयविराक=हृदयविदारक
ReplyDelete