Wednesday, October 24, 2012

भूकम्प की भविष्यवाणी में खोट और छ: साल की चोट.

इटली में एक भूकम्प आया जिसकी भविष्यवाणी मौसम विज्ञानियों ने कर दी. लेकिन तीव्रता का सही आँकलन न कर सके. २००९ में आया यह भूकम्प ६.३ तीव्रता का था जिसके कारण काफी तबाही हुई. अब वहाँ  कुछ लोगों ने इन मौसम विज्ञानियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया. मुक़दमे की सुनवाई में यह निष्कर्ष निकला कि ये मौसम विज्ञानी भ्रामक और अधूरी जानकारी देने के दोषी हैं. नतीजतन छ: साल का कारावास दिया गया.

अब भारत में इसकी कल्पना कर के देखिये. 

6 comments:

  1. भविष्यवाणी के लिये जेल, कम से कम यह तो बताया कि भूकम्प आयेगा..

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हाँ, यहाँ तो मौसम भविष्यवाणियों से उलट माना जाता है. दूसरा यह कि फिर ठगों के लिए तो न जाने कितनी जेलें बनानी पड़ेंगी.

      Delete
  2. Replies
    1. वाकई तालिबानी लगता है, लेकिन भारत में तो तालिबानियों से भी कहीं बढ़कर हो रहा है.

      Delete
  3. वैसे यह भी सही कार्य है,ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिये।

    ReplyDelete

मैंने अपनी बात कह दी, आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा है. अग्रिम धन्यवाद.