Thursday, April 18, 2013

विस्फोटों से फायदा..

एक नेता जी का ट्वीट है कि बम विस्फोट भाजपा के कार्यालय के बाहर होने से भाजपा को राजनीतिक फायदा होगा. फिर वे यह भी बतायें कि अभी तक हुई आतंकवादी वारदातों से किस किस दल को कितना फायदा हुआ है. उनके दल के लोग भी इस प्रकार की आतंकवादी वारदातों में मारे गये हैं. मुझे तो यही लगता था कि विस्फोटों से नुकसान ही होता है, लेकिन फायदे का पहलू पहली बार पता चला. ऐसे लोग जनता के घावों पर कैसा सुन्दर मरहम लगा रहे हैं!
विडम्बना यह है कि हमारे यहां ९० प्रतिशत जनता इस सब से या तो अंजान है, या अंजान बना रहना चाहती है, या फिर उसे अंजान बनाया गया है. अभी भी बहुत समय है, भारतीय यदि अभी भी न चेते तो आने वाले दिनों में भारतीयता बची रहेगी, इसकी संभावना बहुत ही कम है. और लोगों के अन्दर यदि ऐसी प्रवृति आने लगे तो आसार अच्छे नहीं हैं. जागो.

6 comments:

  1. इस देश के नेताजी फायदे के अलावा कुछ पाते तो अब तक धमाके होना बंद हो गए होते ....

    ReplyDelete
  2. shameful :(

    whether these "netas" apologize for their insensitivity or not is IMMATERIAL. crux of the matter is - they THINK that way but normally are good enough ACTORS to keep their real thoughts at bay, sometimes their true face shows up !!!

    they promptly sweep the matter under the carpet under the guise of "i apologise for hurt feelings / i meant it like this / the other party said this ....." but the true face is the hidden one.

    :( :(

    ReplyDelete
  3. इनका दिमागी दिवालियापन देश की राजनीति में रखने लायक नहीं रुग्णालय में इलाज करने लायक है

    ReplyDelete
  4. दिमाग से पैदल हैं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  5. सहमत परन्तु जागने के बाद?

    ReplyDelete

मैंने अपनी बात कह दी, आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा है. अग्रिम धन्यवाद.