पिछले दिनों एक साइट नहीं खुल रही थी, उसे खोलने के लिये फायरबाल को डी-एक्टीवेट क्या किया, मानो आफत आ गयी. दोबारा वह फायरबाल एनेबल नहीं हुई. अन्दर सिस्टम में देखा तो हिडन फाइलें दिखना बन्द हो गयीं. फिर "हिडन फाइलें" दिखाने वाला आप्शन क्लिक किया तब वह फाइलें दिखाई दीं, लेकिन अगले क्षण फिर वही पुरानी स्थिति.
इसमें होता यह है कि एक "autorun.inf" फाइल बनती है जो एक बार तो डिलीट हो जाती है, लेकिन दोबारा डिलीट नहीं होती. इसके अन्दर जो प्रोग्राम होता है वह एक रैन्डम फाइल बनाता है जिसका एक्स्टेंशन ".pif" या ".exe" होता है. मैं अपने सिस्टम की C Drive को कई बार फार्मेट कर विन्डोज इन्स्टाल कर चुका हूं, लेकिन यह वायरस मंहगाई की भांति पीछा ही नहीं छोड़ रहा.
अवीरा स्कैन करने पर कई ठीक ठाक फाइलों को वायरस युक्त बताकर तुरन्त उड़ा देता है. और अवास्त का भी यही हाल है. वह फाइलों को अपने वाल्ट में भेज देता है. मालवेयर बाइट्स वायरस को अन्य फाइलों तक पहुंचने से तो रोकता है लेकिन इस वायरस को खत्म नहीं करता. पता नहीं यह मुआ कहां छुप जाता है तिलचट्टे की भांति. स्पाइबोट - सर्च एन्ड डेस्ट्रोय तो इन्स्टाल ही नहीं हो पाया इस वायरस के चलते.
एक स्थान पर पाया कि इसका नाम Malware.Packer.Gen है तो अन्य स्थान पर यह win32.sality के नाम से प्रसिद्ध है. कैसे इसका आक्रमण बन्द हो. कुछ सुझाइये.
अवीरा स्कैन करने पर कई ठीक ठाक फाइलों को वायरस युक्त बताकर तुरन्त उड़ा देता है. और अवास्त का भी यही हाल है. वह फाइलों को अपने वाल्ट में भेज देता है. मालवेयर बाइट्स वायरस को अन्य फाइलों तक पहुंचने से तो रोकता है लेकिन इस वायरस को खत्म नहीं करता. पता नहीं यह मुआ कहां छुप जाता है तिलचट्टे की भांति. स्पाइबोट - सर्च एन्ड डेस्ट्रोय तो इन्स्टाल ही नहीं हो पाया इस वायरस के चलते.
एक स्थान पर पाया कि इसका नाम Malware.Packer.Gen है तो अन्य स्थान पर यह win32.sality के नाम से प्रसिद्ध है. कैसे इसका आक्रमण बन्द हो. कुछ सुझाइये.
सुझाव तो जानकार ही देंगे पर आपका ये वायरस जल्द खतम हो ऐसी शुभ कामनाएँ तो दे ही सकते हैं वैसे हम तो नॉरटन का इस्तेमाल करते हैं ।
ReplyDeleteमै भी पिछले दस दिनों से कंप्यूटर की समस्या से ही जूझ रही हूं .. आपको बस शुभकामनाएं दे सकती हूं !!
ReplyDeleteपता करते हैं, समझ में आयेगा तो सूचित करेंगे।
ReplyDeleteआपकी समस्या का हल जल्दी मिले ,प्रयास किया है ...देखें किसकी नज़र पड़ती है ..
ReplyDeleteDistrowatch.com पर जाओ. कोई linux डिस्ट्रो का iso लिंक ढूँढ़ कर डाउनलोड करो. puppylinux ठीक रहेगा. छोटी फाइल होगी 100+ मेगाबाइट की. iso इमेज फाइल को नीरो सॉफ्टवेयर से बर्न करो. बूटेबल बनाने का ध्यान रखना.
ReplyDeleteसिस्टम को बायस सेटिंग में पहले सी डी से बूट होने के लिये सेट करो. सीडी को ड्राइव में लगा कर सिस्टम बूट करो.
वहाँ मेनू के भीतर जा कर ड्राइव को फार्मेट कर दो. सब वायरस समाप्त. (राइट क्लिक से मेनू मिलता है. वैसे भी है).
प्रोफाइल में अपना ई मेल सबके लिये ओपेन कर दो. भला होगा.
ईमेल एड्रेस प्रोफाइल में छुपा रह गया था, ध्यान दिलाने का शुक्रिया. आपके बताये हुये तरीके पर काम करता हूं..धन्यवाद.
ReplyDeleteहम तो महीने भर इन वाईरस से परेशान रहे, आखिर फार्मेट करना पड़ा. आपकी समस्या जल्द सुलझे यही कामना है.
ReplyDelete.
पुरवईया : आपन देश के बयार
सी ड्राइव को फ़ार्मेट करने से काम नहीं बनेगा. वायरस शायद डी ई ड्राइव में भी है. तो समस्या तभी सुलझेगी जब आप पूरा हार्ड ड्राइव का सारा पार्टीशन फार्मेट करें. पर यह सही तरीका नहीं है.
ReplyDeleteआप एफ़सेक्यूर एंटीवायरस वाली साइट से रेस्क्यू सीडी कहीं क्लीन सिस्टम से डाउनलोड कर बर्न करवा लें. यह लिनक्स बूटेबल होता है. फिर अपने कंप्यूटर को इंटरनेट ईथरनेट से जोड़कर इस सीडी से बूट करें. यह आपके ड्राइव के समस्त पार्टीशनों की समस्त फ़ाइलों को स्कैन कर साफ कर देगा. फिर आपको फ़ॉर्मेट करने भी जरूरत नहीं.
डाउनलोड लिंक यह है -
http://www.f-secure.com/en_EMEA-Labs/security-threats/tools/rescue-cd/
सुझाव तो जानकार ही देंगे
ReplyDeleteधन्यवाद बेनामी जी और रवि जी..
ReplyDeleteदेखो जी तकनीकी रूप से तो हम कुछ नही जानते पर हमको जब इस तरह की परेशानी आती है तो ११ ब्लागरों को डिनर करवा देते हैं फ़िर एक साल तक कोई परेशानी नही आती, अगर ताऊ को भी साथ रखें तो यह काम पांच ब्लागरों से भी हो जायेगा.:)
ReplyDeleteरामराम.
@ताऊ-फिर तो ताऊ पांच की भी जरूरत क्यों पड़ेगी, दो बार ताऊ को ही न करा देते हैं डिनर.. :)
ReplyDeleteमें तो avira anit virousका इस्तेमाल करता हु , आप भी आजमाए |
ReplyDeleteजो विंडोज़ करें इस्तेमाल, वे माइक्रोसॉफ़्ट सिक्योरिटी एसेंश्यल्स से कैसे करें इनकार?
ReplyDeleteमुफ़्त सॉफ़्ट्वेयर, पैसेवालों से बेहतरी की गारंटी।
एक बार लगायें, मुसीबतों से छुटकारा पायें॥
हम भी बस शुभकामनाएं ही दे सकते अहिं .. वाइरस जल्दी निकल जाए ...
ReplyDeleteहिंदी दिवस की शुभ-कामनाएं ...
सुझाव तो जानकार ही देंगे| हिंदी दिवस की शुभ-कामनाएं|
ReplyDeleteआप सिमेंटिक एंटीवायरस इस्तेमाल करें. अपने कंप्यूटर को सेफ मोड में चलाये और पूर्णतया स्कैन करें. समस्या हल हो जायेगी.
ReplyDeleteबेनामी\रवि जी\अनुराग जी की टिप्स से जरूर फ़ायदा हुआ होगा।
ReplyDeleteअगर इनसे भी नहीं हुआ तो हमारे भरोसे तो बिल्कुल मत रहियेगा:)
आपकी परेशानी और उसके निराकरण के लिये लिखी इस पोस्ट का लाभ अन्य लोग भी उठा पायेंगे, ए़क्स्पर्ट्स की सलाह मिली है।
I struggled "win32.sality" and goggled on this issue. But unforgettably I did not find any solution...at last, formatted all partition of hard disk. It is important to learn about how to prevent PC from Virus. There is no guaranteed solution for removing any virus completely. Now I regularly update my antivirus and scan pan drive before opening. Sorry, I have no direct answer for it.
ReplyDeleteअरे लिनेक्स प्रयोग कीजिये और वायरस के झंझट से छुट्टी पाइये। यह बिलकुल आसान है।
ReplyDeleteआपको, परिजनों तथा मित्रों को दीपावली पर मंगलकामनायें! ईश्वर की कृपा आपपर बनी रहे।
ReplyDelete********************
साल की सबसे अंधेरी रात में*
दीप इक जलता हुआ बस हाथ में
लेकर चलें करने धरा ज्योतिर्मयी
बन्द कर खाते बुरी बातों के हम
भूल कर के घाव उन घातों के हम
समझें सभी तकरार को बीती हुई
कड़वाहटों को छोड़ कर पीछे कहीं
अपना-पराया भूल कर झगडे सभी
प्रेम की गढ लें इमारत इक नई
********************
कहाँ गायब हैं सरजी? बड़ी देर भयी...
ReplyDeletevery nice post....
ReplyDelete