सबसे बड़ा अभिनेता हूँ मैं,
कोई नहीं अब तेरे सिवा
कोई नहीं अब मेरे सिवा
वादे ही वादे देता हूँ मैं
सबसे बड़ा अभिनेता हूँ मैं,
बताओ तुमको क्या चाहिये,
जमीं चाहिये आसमां चाहिये,
अभी के अभी देता हूँ मैं,
सबसे बड़ा अभिनेता हूँ मैं,
तुम दो मेरा साथ यूँ ही सदा,
मैं भी रहूँगा तुम्हारा सदा,
नैया यूँ ही अपनी खेता हूँ मैं
सबसे बड़ा अभिनेता हूँ मैं,
सभी को मिलेगा मौका यहाँ,
नहीं इसमें कोई धोखा यहाँ,
हिस्से को अपने लेता हूँ मैं,
सबसे बड़ा अभिनेता हूँ मैं,
सबके लिये कुछ करूँगा जरूर,
थोड़ा समय दीजिए तो हुजूर,
सपनों का थोक विक्रेता हूँ मैं,
सबसे बड़ा अभिनेता हूँ मैं,
......................................
बहुत सुन्दर , सबसे बड़ा अभिनेता हूँ मैं !
ReplyDeleteनेता या अभिनेता.... आज के नेताओं का अच्छा चित्रण किया है आपने सार्थक रचना बधाई
ReplyDeleteहर किरदार में ढलकर अपने स्वार्थ साध ही लेते है ये तो......
ReplyDeleteसबको सबके स्वप्न मिलेंगे,
ReplyDeleteकिन्तु मिलेंगे, अगली बार।
आप कहते हैं तो माने लेते हैं। अन्यथा बहुत से लोग अपने को सबसे बड़ा मानने का दावा करते हैं!
ReplyDeleteअभिनेता भी यही ... नेता भी यही ... अभिन्न भी यही ...
ReplyDeleteक्या बात है! :)
ReplyDelete