अभी टेलीविजन पर देख रहा हूं , एक परिचर्चा चल रही है कालेधन की वापसी को लेकर. यह बताया जा रहा है कि विदेशी बैंकों ने हमारे देश को कालाधन जमा करने वाले लोगों की सूची इस शर्त के साथ दी है कि हमारे यहां इन लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया जायेगा. यदि इन नामों का खुलासा होना ही नहीं है तो फिर इन नामों को लाने का क्या लाभ.
यक़ीनन ...कोई फायदा नहीं....
ReplyDeleteचलो मै तो बचा .मै तो मूह दिखाने लायक ना रहता जब यह लिस्ट आउट होती और मेरा नाम ना होता .
ReplyDeleteखुलासा भी हो जाय तो ...
ReplyDeleteवही मन्तव्य है, राहुल जी.. अव्वल तो खुलासा ही नहीं होगा... हो भी जायेगा तो हर आदमी अपने खिलाफ साजिश बतायेगा... आयकर की कोई Voluntary Disclosure of Income Scheme आ जायेगी, जिसमें declare करने वाले के विरुद्ध कुछ भी नहीं किया जा सकेगा..
ReplyDeleteएक न्यायालय बने उन्हे 2 माह में देशद्रोह का दण्ड देने के लिये।
ReplyDeleteअब बात उठ ही गई है तो कुछ न कुछ कार्रवाई तो डालनी ही है, ड्रामा भी तो करना है।
ReplyDeleteयानि फिक्सिंग हो चुकी है..............
ReplyDeleteयह बताया जा रहा है कि विदेशी बैंकों ने हमारे देश को कालाधन जमा करने वाले लोगों की सूची इस शर्त के साथ दी है कि हमारे यहां इन लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया जायेगा...
ReplyDeleteनही ऎसा कभी नही हो सकता, तो इस का मतलब यह हे कि इन नेताओ को बताया गया हे कि देखो इस के पास ज्यादा हे तुम ओर डालो हमारे बेंको मे .... यह नेता झुठ बोल रहे हे, जब जनता के धन के चोरो को जनता से छुपाने ला एक नया झूठ, सब से ज्यादा काला धन तो इन कग्रेसियो का ही होगा
अरे भाई, हमें देखना चाहिए, हम देखेंगे, और देखते रहेंगे - लेकिन इसका मतलब यह थोड़े ही है की अपने सगे वालों को लाभा देने के बजाय उन्हें बेनकाब करने लगें.
ReplyDeleteचोर-चोर मौसेरे भाई !
ReplyDeleteगणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ....
ReplyDeleteaap ke bichar se sahamat hun. gantantra diwas ki badhayi .
ReplyDeleteगणतन्त्र दिवस की 62वीं वर्षगाँठ पर
ReplyDeleteआपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
लाभ तो है न .....
ReplyDeleteअन्दर की बात है .....
बिलकुल सही बात है लेकिन एक न एक दिन हो जायेगा खुलासा भी। शुभकामनायें।
ReplyDeleteसही कहा आपने ,शायद ये कोशिश है जनता को फूसलाने का ।
ReplyDeleteसब बातें नहीं बकवास है ..और बकवास का क्या ...शुक्रिया आपका
ReplyDeleteकाले धन वाले लोगो का खुलासा होना ही चाहिए ...............
ReplyDeleteसही कहा आपने
ReplyDeleteकोई फायदा नहीं...
ReplyDeleteMajboori hai bhai
ReplyDeleteJin logo ko nam open karana hai
unke bhi nam us list me ho sakate hai..
to gol gol ghuma rahe hai desh ko
aur jab tak nam clear hoga tab tak us bank se paisa bhi nikal jayega.